गुमला: इस वक्त की बड़ी खबर गुमला से आ रही है जहां शहर के मेन रोड़ पर स्थित कनक ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रकाश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी है।
झारखंड में बड़ा रेल हादसाः चक्रधरपुर में 12810 हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई, दो यात्रियों की मौत, 20 यात्री घायल; VIDEO
इस घटना ने गुमला के व्यवसायी दहशत में आग गए हैं। कनक ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कुमार रांची के रहने वाले हैं और गुमला में रहकर अपना व्यवसाय चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने के बाद प्रतिष्ठान में बैठकर चाय पी रहे थे। तभी दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग आए। जिसमें से दो लोग दुकान में घुस गए और उनमें से एक व्यक्ति ने प्रकाश कुमार के ऊपर पिस्टल सटा दिया। दुकानदार प्रकाश ने हिम्मत जुटाया और गर्म चाय को अपराधी के मुंह में फेंक मार और कप को उसके सिर पर फोड़ दिया। जिसके बाद अपराधी ने एक फायर कर दिया तो पेट व हाथ के बीच से निकल गया। दुकानदार ने उसके हाथ को पकड़ लिया। उस समय अपराधी के पिस्टल से दूसरी गोली चली। जिससे उसे बाएं हाथ के छोटा अंगुली मेें लगी। इसके बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए भागने लगे तब दूसरे अपराधी ने भी प्रकाश कुमार को निशाना बनाकर फायर किया जिसमें उसके दोनों पैर के बीच बाएं पैर के पैंट को फाड़ते हुए गोली पार हो गई। अपराधी वहां से मोटरसाइकिल से लोहरदगा रोड की ओर भाग गए।
बिस्तर पर सो रही महिला के बालों में घुस गया सांप; Watch VIDEO
घटना के बाद कनक ज्वेलर्स के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।जिले के एसपी और एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे है।