Godda : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोड्डा में चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर जमकर हमला किया । उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे जनता से कट गए हैं वे दिल्ली के पांच सितारा ताज होटल में रहते हैं और रेस्त्रां में अपने अमीर दोस्तों के साथ खाते-पीते हैं। प्रियंका गांधी ने रैली में पीएम मोदी और बीजीपे की सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को ठीक चुनाव से पहले जेल भेज दिया गया ।
प्रियंका गांधी ने कल्पना सोरेन को बताया बहन
प्रियंका गांधी ने कल्पना सोरेन को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा कि वे सभी नेताओं में सबसे अच्छी लगती हैं । उन्होंने कल्पना सोरेन को शेरनी बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्होंने घर में रहने का फैसला नहीं करते हुए हेमंत सोरेन की लड़ाई जारी रखने का फैसला किया । हेमंत सोरेन के जेल जाने का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी ने आदिवासी समाज को ठीक से नहीं समझा होगा । उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल भेज कर सोचा होगा कि आदिवासी डर जाएगें । लेकिन कल्पना सोरेन शेरनी की तरह लड़ रही हैं।
प्रियंका गांधी ने गोड्डा में किए रोजगार, मुफ्त इलाज का वादा
कांग्रेस महाचिसव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को जीताने की अपील करते हुए कांग्रेस औऱ इंडिया गठबंधन के वायदों को बताया । प्रियंका गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, गरीबों के लिए मनरेगा योजना की राशि बढ़ाई जाएगी । पच्चीस लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा । महिलाओं के खाते में साढ़े आठ हजार रुपए प्रति महीने जाएंगें।
अंदरुनी कलह को दूर करने की कोशिश
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के अंदरुनी राजनीति में नाराजगी को दूर करने की कोशिश करते हुए सभी नाराज नेताओं के बारे में मंच से कहा । फुरकान अंसारी, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी नेता साथ में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि गोड्डा में कांग्रेस नेताओं में आपस में बन नहीं रही थी ।
कल्पना ने पीएम मोदी पर किया अटैक
कल्पना सोरेन रैली में देर से पहुंची और आखिर में भाषण दिया । उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है। कल्पनना सोरेन ने बीजेपी द्वारा आरक्षण खत्म करने की बात कह पीएम मोदी पर हमला किया । कल्पना सोरेन ने कहा सातवां चरण आते-आते बीजेपी को लग चुका है वो सत्ता में नहीं आने वाले हैं।