गिरिडीह: एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरिडीह के राजधनवार में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोहरदगा इंडोर फायरिंग रेंज में अजीबोगरीब चोरी, पहले शराब पी फिर राइफल और पिस्टल छोड़कर शूटिंग रेंज से वायर और सामान ले गए चोर
राजधनवार में तैनात बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय बिजली बिल माफ करने के नाम पर उपभोक्ता और शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपया रिश्वत ले रहा था। बिजली बिल माफी के नाम पर रिश्वत की लगातार हो रही डिमांड से दंग आकर उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और धनबाद लेकर चली गई।