गिरिडीह: ओपेनकास्ट माइंस के बगल में अवैध तरीके से कोयला खनन के दौरान हादसा हुआ है। शनिवार सुबह चाल धंसने से एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों ने आप्त सचिव के नाम की अनुशंसा की, राज्य सरकार कराएगी इनका पुलिस वेरिफिकेशन
घटना की जानकारी मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव मौके पर पहुंचे और माइंस का जायजा लिया। पीओ ने बताया कि इस बात की चर्चा है कि एक मजदूर दब गया है, अभी हमारी पड़ताल जारी है। उन्होने बताया कि कुछ दिनों पहले ही माइंस को भरा गया था। मौके पर मौजूद सीसीएल कर्मियों ने बताया कि जब भी इस माइंस को भरने के लिए टीम पहुंचती है खदान संचालक के द्वारा धमकी दी जाती है।
गिरिडीह में कोयला के अवैध खनन के दौरान में हादसा
खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत होने की खबर
घटना की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव भी पहुंचे@GiridihDc @GIRIDIHPOLICE #Jharkhand pic.twitter.com/QMzFTUfL5L
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 14, 2024
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री सख्त, DC और SSP को दिया कार्रवाई का निर्देश
मौके पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी पहुंचे और उन्होने कहा कि जांच अभी जारी है, ये पता लगाया जा रहा है कि यहां पर अवैध माइनिंग किसके द्वारा कराया जा रहा था। किसी की मौत हुई है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।
बोकारों में हादसे के बाद भीड़ ने किया सड़क जाम, हो गया दूसरा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत, तीन घायल
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि ओपेनकास्ट माइंस के बगल में अवैध खनन किया जा रहा था। इस घटना में शनिवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई है, मृतक का नाम गुज्जर है। इसके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।