चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम से जेएमएम की प्रत्याशी जोबा मांझी ने गीता कोड़ा के साथ हुई बदसलूकी की भर्त्सना की है और कहा है कि इसके पीछे जेएमएम कार्यकर्ताओं के हाथ होने का आरोप सरासर गलत है ।” उन्होंने कहा कि जेएमएम इस तरह का गंदा काम नहीं करेगी, जन प्रतिनिधि को जनता के साथ तालमेल बना कर रखना है । कल की घटना सही नहीं रहा । जन प्रतिनिधि से भूल हो सकती है, कमी हो सकती है इस हालात में जनता को भी पूछने का अधिकार है । वहां पर आम मतदाता थे जेएमएम कार्यकर्ता नहीं थे। जेएमएम कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप सरासर गलत है । “
गौरतलब है कि कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की चाईबासा पहुंचे थे जहां सिंहभूम लोकसभा सीट पर महागठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी और कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जीत की रणनीति बनाई गई ।बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी की जीत के लिये काम करने का आह्वान किया। मीडिया से बात करते हुए बंधु तिर्की ने सिंहभूम लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी की जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर भाजपा को निशाने पर लिया।
इस मौके पर जेएमएम प्रत्याशी जोबा माझी ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ कल घटी घटना को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा इस मामले में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना निराधार है।
गौरतलब है कि रविवार को सरायकेला के गम्हरिया में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ ग्रामीणों ने कथित तौर से बदसलूकी की थी जिसके बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत की और जेएमएम कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया ।हांलाकि जेएमएम ने इस घटना के पीछे अपने कार्यकर्ताओं का हाथ होने से इनकार कर दिया है । जोबा माझी ने भी रास्ता रोकने वालों को आम मतदाता बताया ।