गोड्डाः जिले के ललमटिया-बाबूपुर में बुधवार देर रात बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। बदमाशों ने हाइवा को आग लगा दी। आग लगने के बाद हाइवा जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गोड्डा के ललमटिया इलाके में बदमाशों देर रात हाइवा को आग के हवाले कर दिया@jhpolgda @JharkhandPolice #JharkhandNews pic.twitter.com/cfl7jQLvyI
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 12, 2025
अस्पतालों की बदहाली अब नहीं दिखा पाएंगे कैमरे में, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने यूट्यूबर्स के प्रवेश पर लगाया बैन
जिस हाइवा को बदमाशों ने निशाना बनाया वो जायसवाल कंपनी की बताई जाती है। हाइवा को आग लगाने के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हाइवा के ड्राइवर से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ले रही है।








