रांची: राजधानी रांची के सबसे बड़े मॉल में कांवरियोंको नहीं जाने दिया गया। मॉल के मैनेजर ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर एंट्री गेट पर ही कावंरियों को रोक दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।
प्रकाश झा के मॉल ऑफ रांची में नंगे पैर आये कांवरियों को नहीं मिली एंट्री, मैनेजर ने गेट पर ही रोक दिया@VHPDigital @DC_Ranchi @ranchipolice @BJP4Jharkhand @ShahiPratap @amarbauri @yourBabulal @pratulshahdeo pic.twitter.com/GSXyI70NQM
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 10, 2024
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में DC-SSP के नेतृत्व में हुई छापेमारी, सभी वॉर्ड और बैरक की ली गई सघन तलाशी, पेन ड्राइव और नशीला पदार्थ बरामद
देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलअर्पित करके लौट कर आये कांवरियों को रांची में फिल्म निर्माता प्रकाश झा के मॉल ऑफ रांची में घुसने नहीं दिया गया। नंगे पांव पहुंचे कांवरियां अपने लिए चप्पल और जरूरी सामान मॉल में खरीदना चाहते थे लेंकिन मैनेजर ने प्रोटोकॅाल का हवाला देकर उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। काफी देर तक इस मामल को लेकर मॉल के गेट पर कहासुनी होती रही लेकिन मॉल प्रबंधन नहीं माना। कई लोगों ने तर्क भी दिया कि ये शिव भक्त 80 किलोमीटर पैदल चल सकते है लेकिन मॉल में नहीं चलने दिया जा रहा है। इस पूरे मामले को कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई तो उसे भी रोक दिया गया। लोगों को कहना था कि एक तरफ कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है तो दूसरी ओर मॉल में कांवरियों को जाने नहीं दिया जा रहा है।
भारी विरोध के बाद सुशांत चौबे समेत अन्य कांवरियों को रांची के मॉल में प्रवेश दिया गया। मैनेजर नीतीश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि इन कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए मॉल में इंट्री नहीं दी गई, क्योंकि वे सभी नंगे पांव थे। ऐसे में वे लोग फर्श पर फिसल सकते थे। मॉल के प्रोटोकॉल में इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।