डेस्कः इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । युक्रेन की राजधानी किव में युरोप के दिग्गज नेता एक छोटे से कमरे में इकट्ठा होते हुुए नजर आ रहे है और डेस्क पर नजर आ रही है सफेद पाउडर की एक पुड़िया और बहुत छोटी सी चम्मच। इन दोनों चीजों में सफेद पाउडर के पैकेट को पहले फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रां हटाते हुए नजर आते हैं तो चम्मच को जर्मनी के चांसल फेडरिक मर्ज़ । अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इस डेस्क पर सफेद पाउडर जैसी चीज थी क्या और इतनी छोटी चम्मच वहां किस लिए रखी थी।
अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री पर टूट पड़ी ट्रोल आर्मी! बेटी और परिवार लिख रहे हैं अनाप-शनाप
इतने बड़े नेताओं के टेबल पर कोकीन ?
सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है । खासतौर से युक्रेन और रुस के युद्ध के मद्देनजर इस वक्त सबसे हॉट टॉपिक में सफेद पाउडर से जिसे फ्रांस के राष्ट्रपति छुपाते हुए नजर आ रहे हैं । आम तौर से इस तरह के सफेद पाउडर को फिल्मों में या वेब सीरिज में कोकीन के पाउडर के तौर पर दिखाया जाता है । अब सवाल ये उठता है कि इतने गंभीर मसले पर हो रही बातचीत के दौरान ये सफेद पाउडर और छोटी चम्मच कर क्या रही थी ।
मैक्रां और मर्ज़ ने क्या छिपाया
Viral Video: न जाने कौन सा ‘नशा’ करते हैं ! सफेट पाउडर, छोटी चम्मच छिपाते नजर आए फ्रांसिस राष्ट्रपति मैक्रां और जर्मन चांसलर मर्ज़#WorldLeaders #KievCoverUp pic.twitter.com/cQk5O3I0rP
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 11, 2025
वायरल है वीडियो
इंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं। लाइव दैनिक इन किसी बातों की पुष्टि नहीं करता है । एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि जेलेंस्की कोकीन का इस्तेमाल करते हैं । तीनों नेता के बड़े खुश नजर आ रहे थे ।
🚨SHOCKING SCANDAL Macron, Starmer, & Merz caught on video fresh from Kiev—white powder on the table! Macron pockets it, Merz hides the spoon. No explanation. Zelensky, known cocaine fan, just hosted them. All three look wrecked. What’s really going on? #WorldLeaders… pic.twitter.com/VCH8pbSBwy
— Project Constitution (@ProjectConstitu) May 11, 2025
रुस-युक्रेन के युद्धविराम की कोशिशें
युक्रेन और रुस के बीच युद्घविराम की कोशिशें करने तीनों नेता कीव पहुंचे थे । जर्मनी के चांसलर फ्रेड्रिक मर्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां यूके प्रधानमंत्री केर स्ट्रेमर ।इसी दौरान उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है ।