रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों का तांता पिछले कई दिनों से लगा हुआ है। सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में कांके रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर हेमंत सोरेन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
झारखंड में कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव
सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पारंपरिक वेश भूषा में हेमंत सोरेन को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई और शुभकामनाएं दी। सोमवार को आम लोगों के साथ साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी, ADG सुमन गुप्ता, DC धनबाद माधवी मिश्रा, DG वायरलेस प्रशांत सिंह, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर अखिलेश झा, डीआईजी एसीबी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर, डीआईजी बोकारो सुरेंद्र झा एवं पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की।