गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में मंगलवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें डोभा (तालाब نما गड्ढा) में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8 वर्ष, पिता – अवधेश राम), अक्षय कुमार (12 वर्ष, पिता – संतोष राम), नारायण चंद्रवंशी (16 वर्ष, पिता – बाबूलाल चंद्रवंशी) और हरिओम चंद्रवंशी (13 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे और पास के एक डोभा के किनारे बने गहरे गड्ढे में नहाने चले गए। गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वे डूब गए। जब तक गांव वालों को घटना की भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को पानी से निकालकर तत्काल सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस-आरजेडी की दिल्ली में बैठक, राहुल गांधी, खरगे, तेजस्वी कर रहे हैं मंथन
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। इस हादसे से पूरे उडसुग्गी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर घर में मातम पसरा है और आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।