पटनाः नीतीश कुमार की पिछली सरकार में मंत्री रहे खुर्शीद आलम ने मंच पर जूते-चप्पल की माला लेकर जनता का अभिवादन किया। सिकटा विधानसभा क्षेत्र में सम्मान समारोह के दौरान पूर्व मंत्री ने ऐसा करके सबको चौका दिया। खुर्शीद आलम ने लोगों से कहा कि अगर उनके काम से वो संतुष्ट नहीं है तो उन्हे सिक्कों से नहीं चप्पलों से तौला जाए।
हनुमान चलीसा पाठ के दौरान हिंदू संगठन पर पथराव, जमुई में भारी तनाव
बेतिया के सिकटा विधानसभा क्षेत्र में ये अनोखा वाकया रविवार को देखने को मिला। नीतीश कुमार की सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे खुर्शीद आलम को सुक्कों के साथ तौला जाना था। बाइक रैली करते हुए मंच पर पहुंचे तो पूर्व मंत्री के हाथ में जूते-चप्पल की माला देखकर सभी अचंभित रह गए। पूर्व मंत्री की इस हरकत ने सबको हैरान कर दिया। जनका को संबोधित करते हुए खुर्शीद आलम ने कहा कि 5 साल विधायक और 5 साल मंत्री के रूप में उन्होने जनता की सेवा की है। 10 सालों में उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किये। अगर जनता को लगता है कि उन्होने काम नहीं किया तो उन्हे जूते-चप्पल की माला पहला दें। पूर्व मंत्री के इस बयान के बावजूद लोगों ने उन्हे एक क्विंटल सात किलो सिक्के से तौलकर सम्मानित किया।
सेक्स रैकेट का खुलासाः बिहार का आफताब हिंदू बनकर लड़कियों को फंसाता था, मास्टरमाइंड रेशमा खान ने 300 से ज्यादा को धंधे में धकेला
खुर्शीद आलम अपने अनोखे अंदाज और बयान के लिए जाने जाते रहे है। सरकार में मंत्री रहने के दौरान भी उन्होने कई चर्चित बयान दिये थे। कभी ‘जय श्री राम’ बोलकर, तो कभी अपने क्षेत्र में मंदिरों का निर्माण करवाकर वे सुर्खियों में रहते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में निजी खर्च से 64 छोटे-बड़े मंदिर बनवाए हैं।