पटनाः जमुई में हनुमान चलीसा पाठ के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। इस दौरान हिंदू संगठन पर पथराव किया गया है। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए है। कई लोगों के सिर में चोट लग गई है। तनाव के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवा को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
सेक्स रैकेट का खुलासाः बिहार का आफताब हिंदू बनकर लड़कियों को फंसाता था, मास्टरमाइंड रेशमा खान ने 300 से ज्यादा को धंधे में धकेला
पुलिस ने हिंसा के बाद कार्रवाई करते हुए 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के आलाधिकारी मौके पर कैंप पर रहे है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है।दरअसल, जमुई के झाझा इलाके के बलियाडीह गांव में लोग धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। विरोध करने पर विशेष समुदाय के लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं लोगों को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा गया। इस हादसे में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सह जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
