रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर उन्हे जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झारखंड हाईकोर्ट से पारा शिक्षकों को झटका, सहायत शिक्षक नियुक्ति मामले में दिया बड़ा फैसला
शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद चंपाई सोरेन को टाटा मेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। चंपाई सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए लिखा है कि अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द पूर्णतः स्वस्थ्य होकर, आप सभी के बीच आऊंगा।
धनबाद में हिलटॉप आउटसोर्सिंग उड़ा रही है नियमों की धज्जियां, ब्लास्टिंग से घरों में आ रही है दरारें
67 वर्षीय चंपाई सोरेन की तबीयत इससे पहले 6 अक्टूबर 2024 को भी बिगड़ गई थी दो दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई थी।