दुमकाः बासुकीनाथ बस स्टेंड के पास मैदान में खड़ी पांच बसों में आग लग गई। लोगों को कुछ समझ में आता इससे पहले सभी बसें जलकर खाक हो गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
खाना देने से इंकार करने पर पति ने शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर कर दी हत्या
बासुकीनाथ में लगी आग में अजीत रोड़वेज की दो बसें और पागल बाबा कंपनी की तीन अन्य बसें आग में जल गई। बस के मालिक आगलगी की इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
दुमका के बासुकीनाथ बस स्टेंड पर पांच बसों में लगी आग
पागला बाबा कंपनी की तीन और अजीत रोड़वेज की दो बसें जलकर खाक pic.twitter.com/iu9EAfH5en
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 29, 2025
अमन साहू के स्टाइल में गैंग के नये सरगना राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा-हम जल्द आएंगे
घटना की जानकारी जरमुंडी थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद दुमका से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक बस पूरे तरीके से जल चुकी थी। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि धुएं का गुब्बार फैल गया था। बासुकीनाथ बस स्टेंड पर अक्सर आगलगी की घटना होती रहती है लेकिन बस स्टेंड के पास फायर बिग्रेड की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर फायर बिग्रेड की व्यवस्था होती तो आग से हुए नुकसान को कम किया जा सकता था।