डेस्कः नेताओं के कार्यक्रम के दौरान उन पर हमले का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला उत्तरप्रदेश से आया है जहां ओपी राजभर की पार्टी छोड़कर अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने वाले महेंद्र राजभर की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स महेंद्र राजभर को माला पहनाने के बाद उन पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहा है।
न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा अरेस्ट, रंगदारी और ब्लैकमेलिंग केस में हुई गिरफ्तार
महेंद्र राजभर 2017 का विधानसभा चुनाव ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के टिकट पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ चुके है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महेंद्र राजभर को कटप्पा कहते हुए लोगों से जीताने की अपील की थी, हालांकि वो चुनाव महेंद्र हार गए। अब महेंद्र सुभासपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के साथ चले गए है।
स्कूल में बंदूक लेकर घुसा छात्र, करने लगा अंधाधुंध फायरिंग, अबतक 10 छात्रों की मौत
सोशल मीडिया पर महेंद्र राजभर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें थप्पड़ बरसाने से पहले शख्स ने कहा कि जब अपने लोग सत्ता में गए, हमने विधानसभा और लोकसभा भेजा तो हम लोगों की पैरवी नहीं की. उन्होंने अपनी और अपने बेटे, परिवार की पैरवी की। उन लोगों के अंदर जिन्न आ गया है और महाराज सुहेलदेव जी का नाम सिर्फ बेचा जा रहा है। कुछ ऐसे लोग हैं, जो समाज को लूट और ठग रहे हैं। ऐसे लोगों का हम त्याग करेंगे।इसके बाद शख्स ने महेंद्र राजभर को माला पहनाई और फिर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। कई लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
महेंद्र राजभर को उनके ही पार्टी के युवा नेता बृजेश राजभर ने थप्पड़ जड़ा ऐसी राजनीति समाज में नहीं होनी चाहिए#निंदनीय pic.twitter.com/0F0a6ObWPw
— MANISH YADAV (@ManishPDA) June 10, 2025