अयोध्या के राम मंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ अयोध्या की ओर रवाना है। भक्तों को रामलल्ला के पहले झलक का इंतजार है। लेकिन इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलल्ला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। हालांकि ये तस्वीर गर्भगृह में रामलल्ला के विराजमान होने से पहले की तस्वीर है। इस तस्वीर में प्रभु श्रीराम मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आ रहे है।
इससे पहले जो रामलल्ला की तस्वीर गुरूवार को सामने आई थी उसमें श्रीराम का चेहरा सफेद कपड़े से ढका हुआ था। मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलल्ला की मूर्ति को पहली बार गुरूवार को मंदिर में लाया गया था। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल आमंत्रित अतिथि ही शामिल हो पाएंगे, मंदिर को आम लोगों के लिए 23 जनवरी से खोल दिया जाएगा।