रांचीः झारखंड में पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया । अब 20 मई को वोटिंग होगी । चतरा, कोडरमा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गयी है। रविवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि लातेहार और चतरा के लिए हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्र तक भेजा गया है।
चतरा-कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव
चतरा कोडरमा और गिरिडीह में पिछली बार 2019 में बीजेपी के ही प्रत्याशी जीते थे। इस बार बीजेपी के सामने इन सीटों को बचाने की चुनौती है । चतरा से बीजेपी ने कालीचरण सिंह को कांग्रेस ने के एन त्रिपाठी को टिकट दिया है। जबकि बीएसपी से नागमणी चुनाव लड़ रहे हैं । निर्दलीय प्रत्याशी श्री राम सिंह डाल्टन और डाक्टर अभिषेक सिंह भी रेस में हैं । कोडरमा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अन्नपूर्णा देवी और सीपीआईएमएल के विनोद सिंह के बीच है । जबकि हजारीबाग में बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल के बीच हैं । हजारीबाग में बीजेपी ने जयंत सिन्हा को हटा कर इस बार मनीष जायसवाल को टिकट दिया है ।
चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा मतदान
- इस चरण में कुल 58,34,618 मतदाता लेंगे भाग
- कुल मतदाता में 29 लाख 99233 पुरुष, 28 लाख 35,329 महिला और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
- पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 2,27,717 मतदाता करेंगे वोट
- 20-29 आयु वर्ग में 15 लाख 32 हजार 323 हैं मतदाता
- 30-39 आयु वर्ग में 15,76681 मतदाता हैं
- 40 से 49 आयु वर्ग में1014141 मतदाता हैं
- कुल 6705 मतदान केंद्र में, शहरी क्षेत्र में 575 और 6130 ग्रामीण क्षेत्र में है मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है। इसे लेकर जनजागरूकता के साथ तमाम उपाय किये जा रहे हैं। इसके लिए माइकिंग से मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए मोबलाइजेशन पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान करने में लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए मतदान की गति बढ़ाने के उपाय किये गये हैं। उसके तहत एक बार में तीन मतदाताओं को मतदान केंद्र के भीतर जाकर मतदान की सुविधा दी जा रही है। जिस बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां एक अतिरिक्त मतदानकर्मी को लगाया जा रहा है, ताकि कतार लंबी नहीं हो, मतदान की गति बढ़े और लोगों को इंतजार नहीं करना पड़े। वहीं रिजर्व में रखे गए मतदानकर्मियों को भी जरूरत के अनुसार मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा।
data – ECI by Vivek Sinha
चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए जाते वक्त अपने साथ मतदाता सूची का सीरियल नंबर नोट कर जरूर लेकर जाएं। इससे मतदाता सूची से मतदाता का सीरियल नंबर का मिलान करने में बेवजह समय जाया नहीं होगा। अगर वोटर इनफार्मेशन स्लिप मतदाता तक नहीं पहुंचा हो, तो वे वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी अपना सीरियल नंबर नोट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध सामग्री और नकदी के रूप में अब तक 1 अरब, 19 करोड़, 50 लाख की जब्ती की गयी है।