लातेहार: चतरा लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नागमणि का विवादों से पुराना नाता रहा है। चतरा से सांसद रहे नागमणि ने बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह की जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है।
मीडिया से बातचीत के दौरान अति उत्साह दिखा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बसपा उम्मीदवार ने अलग-अलग जातियों को लेकर कई तरह की टिप्पणी की। सबसे पहले उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी की जाति को लेकर कहा कि वो ब्राह्मण जाति से आते है जो बीजेपी के वोटर होते है वो त्रिपाठी को किसी कीमत में वोट नहीं देंगे। यादव समाज भी ब्राह्मण जाति से आने वाले नागमणि को किसी कीमत में वोट नहीं देगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक करके फैसला कर लिया है कि वो न तो बीजेपी को वोट देंगे और न ही कांग्रेस को वोट देंगे। मुसलमानों ने बीएसपी उम्मीदवार को वोट देने का फैसला कर लिया है।
पांचवां चरणः चतरा, कोडरमा औऱ हजारीबाग में प्रचार का शोर थमा, 20 मई को होगी वोटिंग; 2019 में बीजेपी पर था भरोसा, अबकी बार कौन होगा सांसद ?
इसके बाद नागमणि के बोल और बिगड़ गया, उन्होने बीजेपी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की कम्युनिटी पर कोई विश्वास नहीं करता।उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि स्वर्ण समाज का वोट 1 लाख है, जबकि मुस्लिम, ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज का वोट 15 लाख है ।यहां कुल मिलाकर लड़ाई 90% और 10% के बीच है।