पूर्णियाः जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा में गुरूवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल शिक्षक को मुरलीगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया।डॉक्टर के अनुसार दो गोली कमर में लगी है, ज्यादा खून बह जाने की वजह से शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी आग, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र इलाके के टपड़ा टोला वार्ड नंबर 12 के रहने वाले शिक्षक मोहम्मद जुनेद आलम को लूटपात के दौरान बदमाशों ने गोली मारी है। वे जानकीनगर के मध्य विद्यालय चैनपुरा के शिक्षक हैं। घटना की सूचना पर पहुंची जानकीनगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।