लखनऊ में एक चलती बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी खतरनाक थी कि 1 किलोमीटर तक उसकी लपटें दिख रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्लीपर बस बिहार से राजधानी दिल्ली जा रही थी।लखनऊ के किसान पथ पर डबल डेकर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
बस ड्राइवर शीशा तोड़कर कूदकर भाग गया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। चालक के पास एक अतिरिक्त सीट लगी हुई थी, जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, “आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है… दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई… जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में करीब 70 लोग सवार थे।”
दरभंगा जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को कार्यक्रम की नहीं दी अनुमति, अंबेडरक छात्रावास में दलित छात्रों के साथ करना था संवाद
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जब बसे से धुआं निकलने लगी तो उनकी आंख खुली। फिर अफरा तफरा मच गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने पांच यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।
खनऊ आउटर रिंग रोड फ्लाइओवर पर भयानक बस हादसा
दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 मौतें pic.twitter.com/vN4XGSxZKb
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 15, 2025