पटनाः जमुई में भारतीय पुलिस सेवा का फर्जी अधिकारी बनकर पकड़े गए मिथिलेश मांझी की किस्मत ने एक सप्ताह के अंदर यूटर्न ले लिया है। मिथिलेश मांझी ने भोजपुरी और मगही गानों में हीरों की भूमिका में नजर आ रहा है। मिथिलेश को लेकर एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे है। अभी तक आधा दर्जन गाने यूट्यूब पर आ चुके है और सब मिलकर चार लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुके है। इस गानों में सबसे खास बात ये है कि इसमें मिथिलेश आईपीएस की वर्दी पहने नजर आ रहा है।
फर्जी IPS मिथिलेश मांझी बन गया हीरो, भोजपुरी और मगही गानों ने मचाई धूम
जमुई में 2 लाख में IPS की वर्दी खरीदने के मामले में आया था चर्चा में #mithileshmajhi pic.twitter.com/BwUVeNadLk
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 2, 2024
ईरान ने इजराइल पर किया 200 मिसाइलों का अटैक, इजराइली PM नेतन्याहू बोले, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
मिथिलेश ने जो म्यूजिक एलबम किये है उसमें सबसे ज्यादा व्यूज इस समय देहाती फिल्म के उस गाने पर है जिसे आशीष यादव नाम के गायक ने गाया है। इसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। ब्लैकी यादव का गाया हुआ एक और गाना है जिसे 50 हजार के करीब लोग देख चुके है। इसके साथ ही कई यूट्यूब चैनल मिथिलेश मांझी को पकड़े जाने के वीडियो के साथ गायक का गाना मिक्स करके रिलीज कर रहे है।
मिथिलेश मांझी जो लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसे जमुई पुलिस ने कुछ दिन पहले सिकंदरा से हिरासत में लिया था। मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि खैरा गांव के रहने वाले मनोज सिंह ने उसे 2 लाख रुपए में आईपीएस बनाने का झांसा देकर रुपए ठग लिए और यह वर्दी पकड़ा दी थी। पुलिस ने मिथिलेश मांझी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था लेकिन मनोज सिंह की तलाश चल रही है। पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद मिथिलेश मांझी डिजिटल मीडिया में छाया हुआ है।
JSSC कार्यालय घेराव करने को लेकर 15 नामजद और 1000 अज्ञात अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज
जमुई के SDPO सतीश सुमन ने मंगलवार (01 अक्टूबर) को कहा कि अनुसंधानकर्ता और थानाध्यक्ष के साथ उस एरिया में जांच की गई तो लगभग चार मनोज सिंह मिले। सबसे मिथिलेश मांझी की पहचान कराई गई, लेकिन उनमें से किसी की पहचान मिथिलेश ने उस रूप में नहीं की जिसको उसने पैसे दिए थे एवं फर्जी आईपीएस की वर्दी ली थी।