डेस्कः गया जी के दखिनगांव में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस और अपराधी के बीच रविवार रात को मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में हत्याकांड के मुख्य आरोपी नीतीश कुमार जो दखिनगांव का ही रहने वाा है उसे गोली लगी है।
पटना में कारोबारी पर जानलेवा हमला, सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली
फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास रविवार रात एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी। नीतीश कुमार को घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, गया जी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव में हुई पिता-पुत्र की हत्या मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज किया गया था और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री हो गए पसीने-पसीने, एसी खराब होने से हुई फजीहत
रविवार को वजीरगंज थाने में डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भूमि विवाद में हत्या की गई है। मृतक अशोक सिंह की पुत्री बंटी कुमारी के बयान पर उसके चचेरे भाई नीतीश कुमार और अंकित कुमार, चाचा अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, चाची नीतू देवी सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
बिहार में 12 से 15 सीटों पर JMM चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानिये किस-किस सीट पर है दावेदारी
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, वह भी भागने के फिराक में था, जिसे जमुआवां से गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में मुख्य आरोपित नीतीश कुमार सहीत अन्य अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।