पटनाः गया के डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार में पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।
रांची के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़िया आग पर काबू करने में जुटी
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से एक अपराधी धमेंद्र पासवान उर्फ प्रियांशु पासवान घायल हो गया है। धमेंद्र गुरारू थाना क्षेत्र के सकल बीघा गांव का रहने वाला है। एक अन्य अपराधी अमन पासवान को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जो बहेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है।
मुठभेड़ को लेकर एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और वहाँ छापेमारी करने पहुंची तो अपराधी छत के रास्ते भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।