लोहरदगा : लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। लगभग 15 की संख्या में पहुंचे हाथियों के झुंड ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला। मृत युवक की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव का निवासी गफ्फार अंसारी के पुत्र सजीर अंसारी (30 वर्ष) के रूप में हुई।
बताया जाता है कि सजीर अन्य ग्रामीणों के साथ हाथियों को भगाने के लिए हनहट गया हुआ था। इसी दौरान एक हाथी ने युवक को पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। फिलहाल हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र जंगल में डेरा डाले हुए है। घटना के बाद बुधवार को युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस लेकर जा रहे ग्रामीणों ने शहर के कचहरी चौक के समीप लोहरदगा-रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण मामले में मुआवजे की मांग कर रहे थे।
मछली खिलाने बुलाकर गलत काम; महिला किराएदार ने 80 साल के मकान मालिक को मार डाला
साथ ही घटना के कई घंटे बाद भी वन विभाग द्वारा मौके पर नहीं पहुंचने, हाथियों को वापस उनके कॉरिडोर में भेजने को लेकर कोई पहल नहीं करने को लेकर आक्रोशित थे। काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने। तत्काल सहायता के रूप में वन विभाग द्वारा 25000 रुपये मुआवजा दिया गया। शेष मुआवजा राशि आवश्यक प्रक्रिया के बाद देने की बात कही गई। साथ ही आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है। इसके बाद सड़क जाम हटा और सबकुछ सामान्य हुआ।
लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
एक व्यक्ति को कुचलकर मारा
नाराज लोगों ने कचहरी चौक के पास रांची-लोहरदगा रोड़ को किया जाम pic.twitter.com/oThm1FslUm
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 14, 2025