पटनाः लोकसभा चुनाव अगर इतना लंबा नहीं खींचता तो इतनी मौतें नहीं होतीं । गर्मी चरम पर है और अभी तक देश में चुनाव खत्म नहीं हुआ । उत्तर प्रदेश में कम से कम 15 मतदानकर्मियों की मौत एक ही दिन में हो गई है । मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। बिहार में भी दस मतदानकर्मियों की मौत की खबर है । जिनकी इलेक्शन ड्यूटी लगी है उनके घर वाले सलामती की दुआएं कर रहे हैं कि किसी तरह सुरक्षित घर वापसी हो जाए ।
चुनाव कर्मियों की मौत का जिम्मेदार कौन ?
जी हां मौसम विभाग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बता दिया था इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ने वाली है । बावजूद इसके सात चरणों में इतना लंबा चुनाव हो रहा है कि लोगों की जान आफत में पड़ गई है । सबसे बुरा हाल यूपी और बिहार में जहां पारा पैंतालीस डिग्री के आस पास चढ़ कर उतर नहीं रहा है और भीषण गर्मी पुलिसकर्मी और दूसरे मतदानकर्मी चुनाव की ड्यूटी कर रहे हैं।
चुनाव खत्म हो जाते तो बच जाती जान
आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को ओडिशा (10), बिहार (8), झारखंड (4) और उत्तर प्रदेश (1) से हीटवेव से संबंधित मौतों की सूचना मिली थी। राजस्थान में अब तक कम से कम पांच हीटवेव से संबंधित मौतें हुई हैं।शुक्रवार को दर्ज की गई मौतों में से सबसे अधिक 17 उत्तर प्रदेश से, 14 बिहार से, पांच ओडिशा से और चार झारखंड से थीं, जहां अधिकारियों ने बताया कि 1,300 से अधिक लोग हीटस्ट्रोक की स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं।
मिर्जापुर में 15 चुनाव कर्मचारियों की मौत
उत्तर प्रदेश में जहां सोनभद्र जिला और मिर्जापुर सहित 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं—अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हीटस्ट्रोक के कारण कम से कम 15 चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई। मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राज बहादुर कमल ने बताया कि अस्पताल में 13 चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों में सात होम गार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक क्लर्क, एक चकबंदी अधिकारी और होम गार्ड टीम का एक चपरासी शामिल हैं।
SHOCKING 🚨
6 Jawans who were posted on election duty in Mirzapur for #Phase7 died due to heatstroke 💔
17 more are critical & are currently undergoing treatment.
Who suggested ECI to conduct 7 phase elections in this scorching heat of ~50°C of May & June? pic.twitter.com/jFUR97G0hE
— Ankit Mayank (@mr_mayank) May 31, 2024
बिहार में 10 चुनाव कर्मियों की मौत
बिहार मे शनिवार को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है ।पिछले दो दिनों में हीट स्ट्रोक के कारण 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 चुनाव कर्मचारी शामिल हैं। तीन चुनाव अधिकारियों की रोहतास में मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक अधिकारी की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार अन्य लोगों की मौत हो गई।
बाह्य जनपदों से चुनाव ड्यूटी हेतु आये 05 होमगार्डो व 01 जनपदीय होमगार्ड की दुखद मृत्यु के सम्बन्ध में #SP_Mirzapur #अभिनन्दन की बाइट- pic.twitter.com/n3unBezGo1
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) May 31, 2024
ओडिशा में पांच मौतें
इस बीच, ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को अब तक सनस्ट्रोक से संबंधित पांच मौतों की पुष्टि की है, जबकि हीट-संबंधित बीमारी से संबंधित 18 और मौतों की जांच चल रही है।
क्यों मर रहे हैं चमगादड़ ? क्या यह अपशकुन का है संदेश या फिर आनेवाला है कोई संकट ?
झारखंड में 1,326 लोग अस्पताल में भर्ती
झारखंड में शुक्रवार को सनस्ट्रोक से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पूर्वी राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच 1,326 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को हीटस्ट्रोक रोगियों के लिए वातानुकूलित कमरे और खाली बिस्तर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।
कानपुर में तापमान 48.2 डिग्री
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कानपुर (IAF) मौसम स्टेशन ने देश में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। हरियाणा के सिरसा का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के आयानगर ने शहर के लिए अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
उत्तर और पूर्वी भारत झुलस गया
कुल मिलाकर, IMD ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में, ओडिशा, झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रही। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हीटवेव की स्थिति बनी रही। अगले दो-तीन दिनों में इन स्थितियों के कम होने की संभावना है।
मॉनसून से ही राहत की उम्मीद
IMD ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, त्रिपुरा, मेघालय और असम के शेष हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अधिकांश हिस्सों में प्रवेश कर लिया है।
7th Phase: दुमका, राजमहल और गोड्डा में बीजेपी की अग्निपरीक्षा, सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग , 52 प्रत्याशियों का होगा फैसला