राज्यभर में बैकलॉक पदों का ब्यौरा जुटाएगी सरकार, अध्ययन के बाद नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार सभी बैकलॉक रिक्तियों को भरने की कोशिश करेगी। विधायक बंधु तिर्की द्वारा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उठाये गये एक सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यभर में बैकलॉक पदों का ब्यौरा जुटाएगी और अध्ययन के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक कभी आरक्षिक कोटे के बैकलॉक नियुक्तियों को भरने की दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से लगातार रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि बैकलॉक नियुक्ति एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन सरकार अध्ययन कराने के बाद समुचित कार्रवाई करेगी।
इससे पहले विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालयों में बैकलॉक पड़े 700 पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बैकलॉक नियुक्ति के पदों से बड़ी संख्या में एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के युवाओं को फायदा मिला हैं।