रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन के बावजूद पूछताछ के लिए उसके सामने नहीं पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने छठी बार हेमंत सोरेन को समन देकर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो पेश नहीं हुए। मुख्यमंत्री का काफिला रांची स्थित ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गया लेकिन सीएम ईडी के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में उनसे पूछताछ होनी थी।
ईडी को बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के आवास से छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात मिले थे। इससे पहले ईडी मुख्यमंत्री को 5 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो कभी नहीं गए। सबसे पहले समन में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था लेकिन हेमंत ने ईडी को पत्र लिखकर बताया कि उन्होने कोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दायर की है। कोर्ट जिस तरह का निर्णय देगा उसको देखते हुए वो आगे निर्णय करेंगे। ईडी ने 24 अगस्त को दूसरा समन भेजा लेकिन वो नहीं गए, तीसरा समन 9 सितंबर, चौथा समन 23 सितंबर और पांचवा समन 4 अक्टूबर को भेजा गया लेकिन वो ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए नहीं गए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर चुके है। उन्होने जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट कह दिया था कि उन्हे राजनीति कारणों से ईडी समन भेज रही है चाहे उन्हे जेल भेज दिया जाएं वो ईडी के सामने नहीं पेश होंगे। जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हे जेल भेज दिया जाएगा तो वो जेल से आंदोलन करेंगे।
ED ऑफिस के सामने से गुजर गए CM हेमंत सोरेन, छठे समन के बाद भी नहीं हुए पेश

Leave a Comment
Leave a Comment