प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता सुजीत कुमार के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। सुजीत कुमार के एक रिश्तेदार कमड़े के शांतिकुंज आवास में रहते हैं, वहां भी ईडी ने धावा बोला। हालांकि सुजीत कुमार के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।
सुजीत सिंह के ऊपर ईडी को मैनेज कर रांची जिला के कई आरोपी सीओ और जमीन कारोबारी के सूची से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों की वसूली करने का आरोप है। ईडी की टीम पहले ही सुजीत सिंह के ऊपर शिकंजा कस चुकी है।
झारखंड और महाराष्ट्र में बजेगी चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग करेगा आज प्रेस कांफ्रेंस
सुजीत सिंह के ऊपर लगे आरोपों का पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के लिए उनके करीबियों की तलाश में ईडी की टीम ने सोमवार को कई जगहों में छापेमारी की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व ईडी ने आठ अक्तूबर को आनंदमयीनगर स्थित निवास में छापेमारी की थी। लेकिन सुजीत कुमार वहां भी नहीं मिले थे। सुजीत कुमार के आवास को ईडी ने सील कर दिया है।
बिस्तर पर छात्र की जली हुई लाश, मोबाइल-टैब सब जलकर राख; मौत पर उठे सवाल







