रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर ईडी की कार्रवाई को लेकर जेएमएम ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ईडी की कार्रवाई को गैर वाजिब और असंवैधानिक बताया है। उन्होने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से राज्य के राजनीतिक परिस्थितियों को जिस तरह से पेश किया जा रहा है वो लोकतांत्रिक मुल्यों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री दिल्ली अपने निजी कार्य से गए है। मुख्यमंत्री ने ईडी को 31 जनवरी को अपने आवास पर एक बजे पूछताछ के लिए बुलाया है, इस बीच ईडी की इस तरह से कार्रवाई करना, सुबह सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाना समझ से परे है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोहराय भवन से मुख्यमंत्री का कोई लेना देना नहीं है, उसका सारा कामकाज मुख्यमंत्री की पत्नी देखती है। चुनाव आयोग को पहले ही ये जानकारी दी जा चुकी है। जिस जमीन को ईडी अपने कार्रवाई का आधार बना रही है वो भूमहरी जमीन है, जिसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती है। ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास पर सात घंटे रही, इस दौरान मुख्यमंत्री से महज 17-18 सवाल ही पूछे।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज की कार्रवाई झामुमो को डराने के लिए की गयी है, जिससे हम डरने वाले नहीं हैं ।भाजपा जो झामुमो से राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती है, जनता के बीच नहीं जा सकती है तो एजेसियों का दुरूपयोग कर रही है।