डेस्कः दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके लगे। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर धरती हिली। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिसकी वजह से कहीं किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।
ट्रेन हादसाः स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, 21 की मौत और कई घायल
सोनीपत और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार सुबह 8:44 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 से 4.0 के बीच रही. इससे पहले तिब्बत में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि घरों की दीवारें, खिड़कियां और बिस्तर हिलने लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि दिल्ली में भी भूकंप के झकटे महसूस किए गए हैं।




