डुमरी विधायक जयराम महतो ने धनबाद में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि माफियाओं ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एसडीपीओ पर हमला कर दिया है। माफियाओं का इतना मनोबल बढ़ गया है कि उन्होंने एसडीपीओ को पत्थर मारा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से इस घटना की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि खराब होती है। इसलिए लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए।
RJD नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, 85 करोड़ के लोन फ्राड का मामला
देश की कोयला राजधानी धनबाद में गुरूवार को जमकर हिंसक झड़प हुई। मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया-3 में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप के परिसर में जमकर फायरिंग हुई और बमबाजी हुई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल मूकदर्शक बनी नजर आई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच झड़क के दौरान पुलिस जब जेएमएम नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची तो मामला और बढ़ गया। इस झड़प में डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह घायल हो गये
दरअसल, आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच गुरूवार को दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और बम चले। रैयतों की मांग पूरा किये बिना काम शुरू करने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और मामला फायरिंग और बमबाजी तक पहुंच गई। कुछ दिनों पहले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत करते हुए स्पष्ट रूप से कह दिया था कि रैयतों की मांग पूरी किये बिना काम शुरू नहीं करना है, बावजूद इसके गुरूवार को कंपनी ने काम शुरू कर दिया जिसके बाद रैयत और भड़क उठे और विरोध तेज हो गया।
झारखंड में तेजी से गिरा तापमान, 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
इस दौरान जेएमएम नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई। लोगों ने कारू यादव को गिरफ्तार करने का विरोध किया इस दौरान डीएसपी पर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह घायल हो गये। पत्थर के हमले में डीएसपी का सिर फुट गया और उन्हे घायल अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
रैयतों का कहना है कि जबतक उन्हे उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार नहीं दिया जाता तब तक यहां काम शुरू नहीं किया जाएगा। रैयतों ने कंपनी पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस बल को दोनों पक्षों को शांत करने में पसीने छूट गए। पुलिस बल के सामने ही दोनों पक्षों में बहुत देर तक हिंसक झड़प और फायरिंग होती रही। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल और स्थानीय लोग भय महसूस कर रहे है।