डेस्क/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे महत्वपूर्ण सलाहकार इलॉन मस्क को व्हाइट हाउस की चाबी सौंप दी है । जी हां ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे ताकतवर इमारत की चाबी किसी बिजनेसमैन को दी हो । इलॉन मस्क ने भी इस चाबी को स्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ में कसीदे गढ़े ।
दरअसल इलॉन मस्क की स्पेशल। गर्वमेंट इंप्याइ (special government employee) के तौर पर काम खत्म हो गया है जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतीक के तौर पर उन्हें व्हाइट हाउस की चाबी सौंपी । डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मस्क ने DOGE में काम करके सरकार के कामकाज को बेहतर किया और अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद की । ट्रंप ने ये भी कहा कि DOGE काम करता रहेगा ।