झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू बस्ती में रहने वाली एक महिला ने एक डॉक्टर पर इलाज के दौरान छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि केबिन के अंदर डॉक्टर उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
इस मामले में महिला के परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक में तोड़फोड़ और मारपीट की। मारपीट करने वालों पर रुपये ले भागने का भी आरोप है। मारपीट के क्रम में महिला के पति के पैर समेत दूसरे पक्ष के संजीव कुमार समेत अन्य को चोट लगी है।
गुजरात में झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मौत, अस्पताल में दो बार आया था हार्ट अटैक
महिला का मुंह दबा गलत हरकत करने लगा डॉक्टर
आरोप है कि डॉक्टर महिला को केबिन में ले गए और जांच के क्रम में छेड़खानी की। इसका प्रतिकार करने पर उन्होंने पीड़िता का मुंह दबा दिया और गलत हरकत करने लगे। इसके बाद महिला लोकलाज के भय से शांत रही और घर लौट आई, जहां पर उसने पति को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
डॉक्टर ने रुपये लेकर भागने का लगाया आरोप
इधर, मामले में डॉ नदीम की लिखित शिकायत पर समीर खान, सैफ अहमद, अमीर अहमद समेत 50 लोगों पर आवास में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व रुपये ले भागने का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
एक ही छत के नीचे रहता है पूरा कस्बा, पहुंचने का रास्ता एक टनल; हैरान कर देगी कहानी
क्लिनिक में बवाल
घटना के समय जिलानी विल्ला के पास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मामले में दोनों पक्ष की ओर से बरियातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि बुखार से पीड़ित महिला सोमवार को दिन के 10 बजे बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में डॉ नदीम के आवासीय परिसर में स्थित क्लिनिक में इलाज के लिए पति समीर अहमद के साथ गई थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
नोएडा के कॉलेज में लड़कियों के बीच जमकर मारपीट, बाल पकड़ ताबड़तोड़ जड़े थप्पड़- VIDEO