रांची से Breaking News है कि दीपिका पांडेय सिंह का गोड्डा से टिकट काट दिया है,गोड्डा से अब प्रदीप यादव उम्मीदवार होंगे।जबकिर रांची से यशस्विनी सहाय को टिकट दिया गया है। यशस्विनी सहाय रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय की बेटी है।
दीपिका पांडेय को लगा बड़ा झटका
सबसे चौंकाने वाली ख़बर दीपिका पांडे सीन के लिए हैं क्योंकि उन्होंने कोटा से प्रत्याशी होने के बाद प्रचार भी शुरू कर दिया था लेकिन स्थानीय नेताओं ख़ास तौर से प्रदीप यादव और फुरकान अंसारी के विरोध की वजह से उन्हें मुश्किलें तो आ रही थी लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि दीपिका पांडे सिंह का टिकट काट दिया जाएगा प्रदीप यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वो गोड्डा से चुनाव लड़ने के लिए ज़ोर दे रहे थे और इसके लिए अपने समर्थकों को धरने पर भी बैठा दिया था। हालाँकि दीपिका पांडे सिंह ने कहा था कि वो नाराज़ लोगों को मना लेगी लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस में बड़ा खेल हो गया।
रांची से सुबोकांत की बेटी यशस्विनी सहाय
इधर रांची लोकसभा सीट से भी कांग्रेस के उम्मीदवार का इंतजार खत्म तो हुआ लेकिन ब्रेकिंग न्यूज के साथ । कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय की बेटी को टिकट दे दिया है । यशस्विनी सहाय रांची से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी । इसके लिए कांग्रेस ने सूचना जारी कर दी है । आज हुई उलगुलान रैली में यशस्विनी सहाय मंच पर भी नजर आई थी । माना जा रहा है कि सुबोधकांत सहाय ने अपनी बेटी के लिए टिकट पाने को लेकर जबरदस्त लॉबिंग की ।
रामटहल चौधरी का क्या होगा
अब बड़ा सवाल यह की रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी जो हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनका क्या होगा ।
Ulugulan Nyay Rally:में जब कल्पना ने पढ़ी हेमंत की चिट्ठी तो लगे नारे, जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा; मंच से संविधान बचाने की अपील