दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने पुराने मित्र और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास पर क्रिकेट एकेडमी खोलने के नाम पर 15 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। माही के इस आरोप के खिलाफ मिहिर दिवाकर और सौम्या की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर अब 29 जनवरी को सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस मुकदमे की जानकारी धौनी और उनकी ओर से पैरवी कर रहे फर्म को दी जाए।
धौनी ने मिहिर और सौम्या पर जो आरोप लगाए वो जानिए
धौनी ने आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के महिर दिवाकर और सौम्या विश्वास पर क्रिकेट अकादमी खोलने के नाम पर 15 करोड़ रूपये धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर क्रिकेट अकादमी खोलने के नाम पर 2017 में धौनी के साथ एक समझौता किया, लेकिन दिवाकर ने समझौते में बताएं गए शर्तो का पालन नहीं किया। इस मामले में आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड को फ्रेंचाइजी का शुल्क भुगतान करना था। समझौते के तहत प्रॉफिट को शेयर करना था लेकिन समझौते के सभी नियम और शर्तो का पालन नहीं किया गया।
धौनी ने 15 अगस्त, 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया,उनको धौनी की ओर से कई कानूनी नोटिस भेजे गये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद धौनी के वकील दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. जिससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।