लोहरदगा : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के समर्थन में धीरे धीरे अब कई संगठन और समाज खुलकर आने लगे है। आयकर विभाग द्वारा साहू परिवार के ठिकानों से 351 करोड़ नकदी की बरामदगी पर हो रहे बयानबाजी पर हैहय समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
हैहय समाज के लोगों ने बैठक कर संयुक्त बयान जारी किया इसमें कहा गया कि हैहय समाज के अभिभावक राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लक्ष्य बनाकर उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी तक आयकर विभाग भी आधिकारिक बयान जारी कर बरामद रूपये को काला धन की श्रेणी में नहीं रखा है, अभी इसपर पूर्ण कार्रवाई करने में कम से कम 6 महीना लगेगा, तब तक ये निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि ये काला धन है या सफेद धन। फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि राजनीतिक संगठन के लोग स्वघोषित आयकर अधिकारी और न्यायाधीश की तरह धीरज साहू जी को अपराधी घोषित करने में तुले हुए है।
हैहय समाज के लोगों ने अपने बयान में कहा कि जो धीरज साहू के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी कर रहे है वो ये न करें नहीं तो हमारा संपूर्ण समाज ऐसे लोगों का पूर्ण बहिष्कार करेगी तथा राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर बयानबाजी कर रहे लोगों की ईट से ईट बजा देगी। धीरज साहू का परिवार 100 साल से ज्यादा से कारोबारी परिवार है। समाज के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते है और झारखंड के विकास में इस परिवार की अहम भूमिका है।
इस बैठक में हैहय समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनीष कुमार साहू, रितेश कुमार, कामेश्वर प्रसाद, गुप्तेश्वर गुप्ता, सुदेश गुप्ता, नवल किशोर प्रसाद, प्रवीण चौधरी, अशोक कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सुनील भगत,दीपक जैसवाल, नागेंद्र प्रसाद, लखन मांझी, राजीव कुमार, सिद्धनाथ प्रसाद, सुबोध साहू, रामपाल प्रसाद, अजय कुमार साहू, सतीश जायसवाल, पंकज साहू, सुकान्त चौधरी, राजवर्धन साहू समेत सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।