रांची- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर आयकर की टीम ने 6 दिनों तक छापेमारी की। आईटी की टीम ने रेड के दौरान 351 करोड़ रूपये कैश, तीन सूटकेस में ज्वेलरी बरामद किया। इसके अलावा डायरी और कुछ गोपनीय दस्तावेज भी आईटी की टीम ने अपने कब्जे में लिया। जिस तरह से साहू परिवार के ठिकानों पर कैश की बरामदगी हुई है उससे सभी के होश उड़ गए है।
धनकुबेर धीरज साहू के पास कितनी संपत्ति और कितना कैश और है इसको लेकर सभी कयास ही लगा रहे है। इसी बीच आयकर विभाग की टीम को साहू परिवार के पास और ज्यादा कैश और आभूषण होने का अंदेशा है। इसको लेकर ही आयकर की टीम ने धीरज साहू के रांची स्थित रेडियम रोड़ स्थित घर की जांच और सघन कर दी। आयकर की टीम ने जीओ सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जमीन के अंदर पैसा या आभूषण होने के अंदेशा से जांच की।