लोहरदगा: छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तथा राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को हिंडाल्को द्वारा संचालित गुरदरी बॉक्साइट माइंस का दौरा किया और मजदूरों के साथ बैठक की। माइंस परिसर पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों और मजदूरों ने पारंपरिक रूप से फूलों का गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया।
बैठक में श्री साहू ने इंटक से जुड़े मजदूरों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मैं स्वार्थ की नहीं, मजदूरों की सेवा की राजनीति करता हूं। मेरा और मेरे परिवार का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है – मजदूरों, गरीबों और आमजन के अधिकारों और विकास के लिए कार्य करना।”
धीरज प्रसाद साहू ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मजदूरों के हितैषी होने का दिखावा कर केवल हिंडाल्को कंपनी से लाभ लेने की कोशिश करते हैं और मजदूरों को गुमराह कर अपना स्वार्थ साधते हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जो लोग आज मजदूरों का नेता बनने का दावा कर रहे हैं, वे पहले कहां थे?”
उन्होंने मजदूरों से अपील की कि वे एकजुट होकर उनके साथ खड़े रहें। “मजदूर ही मेरी ताकत हैं, और मजदूरों के अधिकार दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। उनके शोषण के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहूंगा,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।
ट्रंप ने Apple के CEO टीम कुक को दी धमकी, भारत में बना आईफोन तो लगेगा 25% टैरिफ
इस मौके पर लोहरदगा विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने भी मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और मजदूर हितों की रक्षा के लिए वे धीरज प्रसाद साहू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
बैठक में ट्रक ओनर एसोसिएशन के नेता धर्मेंद्र कुमार, विजय जायसवाल, कंवलजीत सिंह, पंकज सिंह, सचिन कुमार, हातिम अंसारी, रौनक इकबाल, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, एकरामुल अंसारी, रियाज अंसारी, सोहराब अंसारी, जसबीर एक्का, बरना बस, लिनुस कुजूर, जेवियर बेंग, चरण सिंह, शिपरियां मुंडा, हाबिल बेंग, असलम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।
Sign in to your account