वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को धमकी दी है कि अगर उसने भारत में आईफोन बनाने की कोशिश की तो उसे 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा । जी हां एप्पल के सीईओ का नाम लेते हुए ट्रंप ने एक पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि अगर अमेरिका में बिक्री होने वाला फोन भारत या किसी और देश में बना तो उस पर कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा ।
कांग्रेस ने इस पर हमला बोला है और मोदी सरकार से जवाब मांगा है ।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में बने हुए iPhone अमेरिका में न बेचे जाएं।
अमेरिका में वही iPhone बिकेगा, जो अमेरिका में बनेगा। अगर भारत के बने हुए iPhone अमेरिका में बेचे तो 25% का टैरिफ लगेगा।
इससे पहले कतर में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था-… pic.twitter.com/G81o0pQBPK
— Congress (@INCIndia) May 23, 2025