दिल्ली.. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए झारखंड की 11 सीटों समेत पूरे देश की 195 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है । चतरा से सुनील सिंह दो बार से सांसद हैं जबिक धनबाद से पीएन सिंह संसद पहुंचते हैं । इस बात की आशंका पहले से जताई जा रही थी कि बीजेपी ने चतरा ओर धनबाद के उम्मीदवारों को बदल सकती है । खासतौर से चतरा के सांसद सुनील सिंह को लेकर २०१९ के चुनाव में ही भारी नाराज़गी थी मगर मोदी लहर में सुनील सिंह किसी तरह संघ और जाति का फ़ायदा उठा टिकट लेने में कामयाब हो गए औऱ जीत भी गए । धनबाद के बीजेपी उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह का भी यही हाल रहा था फिर भी वे 2019 का चुनाव जीतने में कामयाब हो गए ।
माना जा रहा है कि इस बार चतरा से स्थानीय औऱ फिर किसी ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया जा सकता है जो ज़मीन से जुड़ा हो । हांलाकि टिकट ऐलान तक ये माना जा सकता है कि सुनील सिंह रेस में हैं। लेकिन बीजेपी के लिए सुनील सिंह रिस्की कैंडिडेट होंगे । इधर पशुपति नाथ सिंह यानि पीएन सिंह को लेकर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह नहीं है इसीलिए बीजेपी ने अभी धनबाद सीट पर नाम का एलान नहीं किया कहा । धनबाद सीट पर फ़िलहाल बाघमारा विघायक ढुल्लू महतो रेस में आगे चल रहे हैं दूसरी ओऱ राज सिन्हा का नाम भी बतौर प्रत्याशी ऐलान हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा । हांलाकि माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी ऐसे उम्मीदवार को भी धनबाद से टिकट दे सकती है जो दूसरी पार्टी से आया हो ।
फ़िलहाल झारखंड की तीन सीटों पर नामों का ऐलान बचा है जिसमें दो सीट बीजेपी के खाते हैं और तीसरी सीट गिरिडीह आजसू के कोटे से है इसलिए सस्पेंस खत्म होने का इंतज़ार करना होगा ।