धनबाद: बालू तस्करी को लेकर कार्रवाई करने गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया है। खनन विभाग के अधिकारियों ने सरायढेला थाने में चार नामजद सहित आठ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।धनबाद थाना में 4 वाहन जब्त करने के बाद टीम ने जैसे ही सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू लदा दो वाहन जब्त किया वैसे ही बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
रांची में अब स्कूल के छात्र के साथ गंदी हरकत, ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, पुलिस पर स्कूल प्रबंधन को बचाने का आरोप
बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया है। तस्कर बालू लदे दो ट्रैक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। हमले के दौरान खनन इंस्पेक्टर पर पत्थर से हमला किया गया। तीन इंस्पेक्टर के मोबाइल को तोड़ दिया गया। खनन विभाग के गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। इससे पहले भी गोविंदपुर सीओ पर बालू माफिया ने इसी तरह का हमला किया था और उनके गाड़ी और मोबाइल को तोड़ा गया था। जिले में बालू माफिया का बढ़ता आतंक पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।