धनबाद.. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक से एक तस्वीरें सामने आती रही हैं, मगर धनबाद से राहुल की जो तस्वीर आई वो बेहद ही प्यारी है। यात्रा के दौरान राहुल की एक समर्थक अपने पालतू कुत्ते के साथ और राहुल के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लालायित हो रही थी इसी दौरान राहुल गांधी की नज़र पड़ी तो राहुल ने उसे अपनी गाड़ी में बुलवाया और फिर काफ़ी देर तक इस लड़की के कुत्ते के साथ जिसका नाम लूसी है खेलते रहे हैं । इतना ही नहीं राहुल गांधी ने लूसी को अपनी गाड़ी में रखे बिस्किट भी दिया है। आमतौर पर पालतू कुत्ते अनजान को देख कर भोंकने लगते हैं लेकिन लूसी बिलकुल शांत रही। राहुल ने लूसी को बहुत प्यार किया। इतनी देर तक शायद ही राहुल रूकते हुए नज़र आते हैं।
बता दें कि राहुल गाँधी की न्याय यात्रा से धनबाद लोक सभा पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह कहना तो मुश्किल है पर राहुल गाँधी की न्याय यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे कही न कही ऊर्जा भरने का कार्य किया है। रविवार को राहुल गाँधी की न्याय यात्रा धनबाद पहुंची। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। राहुल गाँधी के इस प्रेम को देख कर कार्यकर्त्ता राहुल गाँधी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे। राहुल गाँधी की न्याय यात्रा शनिवार देर शाम धनबाद सीमा मे प्रवेश की। रात्रि विश्राम कर रविवार को अहले सुबह शहर का भ्रमण करते धनबाद के रिहायशी इलाको से गुजरे इस दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक भी कर दिया गया । राहुल गाँधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिजीत राज, झारखण्ड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।