धनबाद : गुरूवार रात धनबाद थाना के पीछे बिजली कॉलोनी में ट्रांसफार्मर के ढ़ेर मेंं भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ ही तेज विस्फोट होने लगा जिससे कॉलोनी में अफरातफरी की स्थिति बन गई। एक के बाद एक हो रहे विस्फोट से लोगों के बीच भय का माहौल बन गया।
आगलगी की इस घटना में 25 ट्रांसफार्मर जल गए। चार घंटे से ज्यादा की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि वर्कशॉप में करीब 1000 लीटर ट्रांसफार्मर तेल होने की वजह से आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था। दमकल की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे से ज्यादा मशक्त करने के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि आगलगी की घटना के तीन घंटे बाद तक जिला प्रशासन से कोई सुध नहीं ली। आग लगने की इस घटना से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हो गया है।