रांची : ट्रेड लाइसेंस बनाने या रिन्यूवल के साथ ही होल्डिंग टैक्स की कठिनाईयों को देखते हुए 20 दिसंबर को .चैंबर भवन में शाम चार बजे से वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। कार्यशाला में सूडा के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित होकर व्यापारियों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।
ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग की कठिनाईयों से परेशान सभी व्यापारियों से चैंबर ने कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है। कार्यशाला के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को चैंबर भवन में एक बैठक की गई। सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि दस्तावेजों की कमी के कारण लाइसेंस के रिन्यूवल में हो रही कठिनाईयां नियमित रूप से हमारे संज्ञान मेंं आ रही है। लाइसेंस रिन्यूवल के दौरान होल्डिंग की मांग करने से रेंट की दुकान पर व्यापार कर रहे व्यापारियों को कठिनाई होती है, जिसका समाधान जरूरी है। हमारा प्रयास होगा कि इस कार्यशाला के माध्यम से सभी कठिनाईयों का सरल रूप से समाधान सुनिश्चित कराया जाय।
सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्या पर नियमित रूप से चैंबर द्वारा सूडा और निगम के अधिकारियों से वार्ता की जा रही थी। इस कार्यशाला का आयोजन हमारे इन्हीं प्रयासों की कडी है। केवल ट्रेड लाईसेंस और होल्डिंग टैक्स से जुडी समस्या पर ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ऐसे में व्यापारियों से आग्रह है कि इस कार्यशाला में शामिल होकर अपनी समस्या का निदान जरूर करायें।