धनबाद : मंडल कारा में जिला प्रशासन ने रविवार सुबह छापेमारी की। इस दौरान मोबाइल चार्जर, खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए। वरीय पुलिस अधिकारी पुलिस जवान के साथ सुबह सुबह जेल गए और एक एक वार्ड की सघन तलाशी की। कई कैदियों से इस दौरान पूछताछ भी की गई।
जेल में हुई छापेमारी और उसमें बरामद किये गए आपत्तिजनक सामानों की सूची के साथ अधिकारी उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद कई बार छापेमारी हो चुकी है। धनबाद जेल में कई कुख्यात अपराधी कैद है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समय समय पर प्रशासन छापेमारी करती है। रविवार को जेल के अंदर से मोबाइल चार्जर का मिलना जेल की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठा रहे है।
धनबाद जेल में जिला प्रशासन ने की छापेमारी, मोबाइल चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Leave a Comment
Leave a Comment