दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आ रही है जिसके बारे में जानकारी मिल रही है कि सोमवार रात से देश में सीएए लागू हो सकता है। सूत्रों की माने तो मोदी सरकार इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इसके बाद आज से ही नागरिकता संशोधन काननू यानि सीएए लागू हो जाएगा। 2019 में सीएए संसद से पास हो गया था लेकिन सीएए-एनआरसी को लेकर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार इसे लागू नहीं कर पाई थी। लेकिन पिछले महीने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू हो जाएगा। इसके बाद से गृह मंत्रालय देश में सीएए लागू करने की तैयारियां की जाने लगी और अब माना जा रहा है कि सोमवार रात से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।