रांची: जेएमएम नेता सरफराज अहमद ने महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य और जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी के नेताओं के साथ माले विधायक विनोद सिंह भी मौजूद थे।
रविवार को हुए विधायक दल की बैठक के बाद सरफराज अहमद को सर्वसम्मिति से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। सरफराज गिरिडीह के गांडेय सीट से विधायक थे और 31 दिसंबर 2023 को विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आये था। माना ये जा रहा था कि सरफराज ने गांडेय सीट से इस्तीफा कल्पना सोरेन के लिए छोड़ी है। सरफराज जेएमएम में आने से पहले कांग्रेस से विधायक भी रह चुके है। इस बार कांग्रेस के धीरज साहू की जगह महागठबंधन ने उन्हे उम्मीदवार बनाया है। वही बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को नामांकन दाखिल किया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे।