देवघर: सोमवार को बिलासी टाउन के शिवपुरी मोहल्ले में अचानक आग लग गई जिससे चार बसें चलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
हजारीबाग के SDM विवाद के बाद हटाये गए, अशोक कुमार पर पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर बिगेड के अधिकार गोपाल यादव ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। बस स्टेंड में करीब 10 बसें खड़ी थी जिसमें से चार बस आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो चुकी है। वहीं बस मालिक और बस एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दिनेशानंद झा ने बताया कि बस स्टैंड पर प्रतिदिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं। इसलिए उन्हें संदेह है कि उन्हीं नशेड़ियों ने बसों में आग लगाई है।