पटना : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां लालू यादव के करीबी बालू कारोबारी और चतरा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रहे सुभाष यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है।
सुभाष यादव लालू परिवार के करीबी माने जाते है। वो चतरा और कोडरमा से राजद के प्रत्याशी भी रह चुके है। पटना में उनके करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी कर रेड चल रही है। उनके निजी आवास, पानी फैक्ट्री,मलछिया अपार्टमेंट, साहपुर ऑफिस, दियारा सहित कई जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है।दानापुर इलाके में सुभाष यादव के कई ठिकानों पर ईडी कार्रवाई कर रही है। सुभाष यादव 2024 के चुनाव में भी चतरा या कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उनको लालू परिवार का बड़ा फाइनेंसर माना जाता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी की रेड के कई मायने निकाले जा रहे है। शुक्रवार को लालू यादव की पार्टी से विधानपार्षद विनोद जायसवाल के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।