दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया। इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई है और कुछ छात्र अभी भी बेसमेंट में फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
राजधानी में कोचिंग संस्थानों के संचालक छात्रों की जान को जोखिम में डालकर नियमों की अनदेखी करते हुए कोचिंग सेंटर चला रहे हैं। इन कोचिंग संस्थाओं में न तो ठीक से निकासी द्वार हैं और न ही प्रवेश द्वार। सीढ़ियों पर ही बिजली के मीटर लगे हुए हैं, और तंग सीढ़ियों से एक बार में केवल एक छात्र ही आ-जा सकता है।
भवन मालिकों से किराए पर जगह लेते समय सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। संचालकों की कोशिश रहती है कि कम से कम खर्च में अधिक से अधिक कमाई की जाए, जिसके चलते छात्रों पर लगातार हादसों का खतरा बना रहता है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर में Rau’s UPSC कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के बाद पानी भर गया।
अब तक दो छात्रों की मौत। कई छात्र फंसे।
अब तक पानी नहीं निकाला जा सका है।
इन छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन ?#RajendraNagar #Delhi
3 innocent #UPSC aspirants loose life
Mazak bana… pic.twitter.com/1o3shxfdtZ— Jassu (@Jassicaofficial) July 27, 2024